UPSC CDS के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक, 6518 कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाइड

UPSC CDS 1 Result 2023: .यूपीएससी ने सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 6518 कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड के लिए सिलेक्ट हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC CDS के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
नई दिल्ली:

UPSC CDS 1 Result 2023: खुशखबरी, सीडीएस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS 1 2023)  परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार सीडीएस 1 रिजल्ट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार सीडीएस परीक्षा में 6518 उम्मीदवार पास हुए हैं. रिजल्ट के नोटिफिकेशन के साथ इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों का रोल नंबर भी आयोग द्वारा जारी किया गया है. बता दें कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को किया गया था. UPSC CDS 1 Result 2023 ke liye direct link

सीडीएस में 6518 क्वालिफाइड 

आयोग ने बताया कि इस साल सीडीएस परीक्षा में 6518 उम्मीदवार क्वालिफाइड हैं, जिन्हें अब इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. इंटरव्यू का आयोजन रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिया जाएगा. वहीं रिजल्ट जारी करते हुए आयोग ने कहा कि जो उम्मीदवार परीक्षा में असफल रहे हैं उनकी मार्शीट आयोग की साइट पर 15 दिन के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी, जो 30 दिनों तक साइट पर रहेगी.

Sarkari Naukri 2023: ग्रेजुएट हैं और गवर्नमेंट जॉब ढूंढ रहे हैं तो इस भर्ती के लिए आज ही अप्लाई करें

Advertisement

कितनी भर्तियां

यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा के जरिए युवाओं को भारतीय सैन्य अकादमी, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और भारतीय वायु सेना अकादमी में प्रवेश मिलता है. हर साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के जरिए 341 भर्तियां होनी है. 

Advertisement

BPSC Assistant Professor Exam: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम की तारीख जारी, सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा

Advertisement

सीडीएस का सिलेक्शन प्रोसेस

यूपीएससी सीडीएस प्रतियोगी परीक्षा कई राउंड की होती है. इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है. इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है, जिसमें उम्मीदवारों का इंटेलिजेंस लेवल और पर्सनैलिटी टेस्ट किया जाता है. 

Advertisement

बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, कैबिनेट ने 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती पर लगाई मुहर

यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2023 ऐसे चेक करें | How to check UPSC CDS I Result 2023

1.यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2.सीडीएस 1 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3.रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

4.रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर लें. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident: इलाज कराने मुंबई आया था परिवार एक झटके में खत्म हुईं 3 जिंदगी