UPSC CDS 2: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी होंगे

UPSC CDS 2 Exam 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा का आयोजन अगले महीने की 3 तारीख को होना है. इसके लिए एडमिट कार्ड शुरू होने से तीन सप्ताह पहले ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSC CDS 2: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जारी होंगे
नई दिल्ली:

UPSC CDS 2 Admit Card 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा का आयोजन अगले महीने होना है. सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस (II) की परीक्षा 3 सितंबर को आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक इस परीक्षा के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. यूपीएससी साल 2023 के लिए सीडीएस 2 एडमिट कार्ड इसी महीने जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अपना आवेदन पत्र जमा किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट-upsc.gov.in से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. 

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, बिना देरी करें अप्लाई 

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2023 के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न भारतीय सैन्य संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में 349 रिक्तियों में प्रवेश दिया जाएगा. पाठ्यक्रम जुलाई 2024 से शुरू होंगे. पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. 

वैकेंसी डिटेल

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100

भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- 32

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद-32

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 120वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) - 169

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 34वीं एसएससी महिला (एनटी) - 16

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार में 24 अगस्त को होने वाली टीचर भर्ती परीक्षा के लिए जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

कौन कर सकता है अप्लाई 

आईएमए के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ हो, वे ही पात्र होंगे. वहीं भारतीय नौसेना अकादमी के लिए - केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ हो. वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2024 को 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी साइट से प्राप्त करें.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उम्मीदवारों की लगेगी बायोमैट्रिक हाजिरी

यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |  How to Download UPSC CDS 2 Admit Card 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध सीडीएस 2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीकृत खाते में लॉगिन करें.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें .

Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Bihar और Karnataka के साइबर अपराधियों का गठजोड़, 18 अपराधी बिहार में गिरफ्तार
Topics mentioned in this article