UPSC CDS (1) रिजल्ट घोषित, 8516 उम्मीदवार पास, सफल उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू में लेना होगा भाग Direct Link

UPSC CDS (1) Result 2025: यूपीएसीस सीडीएस (I) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है और सेना (IMA/OTA) के रूप में अपनी पहली पसंद दी है, उन्हें भर्ती निदेशालय की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर खुद को पंजीकृत करना होगा, ताकि...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CDS (1) रिजल्ट घोषित, 8516 उम्मीदवार पास
नई दिल्ली:

UPSC CDS (1) Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यूपीएससी सीडीएस 2025 परीक्षा में 8516 उम्मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2026 में प्रारंभ होने वाले 160वें (डीई) पाठ्यक्रम (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल में जनवरी, 2026 में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2026 में प्रारंभ होने वाले (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (219 एफ(पी)) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2026 में प्रारंभ होने वाले 123वें एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2026 में प्रारंभ होने वाले 37वें एसएससी महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए पात्र कर ली है. यूपीएससी पाठ्यक्रम अप्रैल, 2026 में शुरू होगा. UPSC CDS (1) Result 2025: डायरेक्ट लिंक

UPSC NDA 1 Result 2025: यूपीएससी एनडीए 1 एनए परीक्षा का परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

यूपीएससी ने नोटिस में लिखा, जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और सेना (IMA/OTA) के रूप में अपनी पहली पसंद दी है, उन्हें भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है ताकि उन्हें SSB साक्षात्कार के लिए कॉल प्राप्त हो सके. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही भर्ती निदेशालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कर लिया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फिर से पंजीकरण न करें.

वहीं जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनकी अंक-पत्रिकाएं ओटीए के फाइनल रिजल्ट (एसएसबी साक्षात्कार आयोजित करने के बाद) के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी और 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी.

Advertisement

यूपीएससी सीडीएस रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to Check UPSC CDS Result 2025

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाएं. 

  • स्क्रीन पर Written Result - Combined Defence Services Examination (I), 2025 लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (1) 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • यूपीएससी सीडीएस रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवार अपना रोल नंबर ढूंढें.

  • उम्मीदवार इस पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते हैं. 

Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान पुलिस में 9,617 के कांस्टेबल पद के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

इन नंबरों पर संपर्क करें

किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग के गेट “सी” के पास सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011- 23381125 और 011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं.  इसके अलावा, एसएसबी/साक्षात्कार से संबंधित मामलों के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सेना के लिए पहली पसंद के रूप में 011-26175473 या joinindianarmy.nic.in, नौसेना/नौसेना अकादमी के लिए पहली पसंद के रूप में 011-23010097 / ईमेल: officernavy@nic.in या joinindiannavy.gov.in और वायु सेना के लिए पहली पसंद के रूप में 011-23010231 एक्सटेंशन 7645/7646/7610 या www.careerindianairforce.cdac.in पर संपर्क करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kedarnath Temple: भोले के जयकारों के बीच खुले Kedarnath Dham के कपाट, CM Dhami ने किया दर्शन
Topics mentioned in this article