UPSC CAPF रिजर्व लिस्ट जारी, आयोग ने 46 उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की, नाम की पूरी लिस्ट यहां देखें

UPSC CAPF Reserve List: यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट (UPSC CAPF ACs 2023) भर्ती परीक्षा की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC CAPF रिजर्व लिस्ट जारी, आयोग ने 46 उम्मीदवारों के नाम की सिफारिश की
नई दिल्ली:

UPSC CAPF Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट (UPSC CAPF ACs 2023) भर्ती परीक्षा की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 46 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. उम्मीदवार यूपीएससी सीएपीएफ रिजर्व लिस्ट 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि सीएपीएफ एसीएस 2023 का परिणाम 5 जुलाई को घोषित किया गया था. नियुक्ति के लिए योग्यता क्रम में कुल 312 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी.

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

दस उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल

आयोग ने जिन 46 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, उनमें 16 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से, 8 ईडब्ल्यूएस, 18 ओबीसी, 2 एससी और 2 एसटी श्रेणी से हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामले के मद्देनजर एक पद आरक्षित रखा गया है. दस उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है. आयोग ने अधिसूचना में उनके रोल नंबर प्रकाशित किए हैं. प्रोविजनल रोल नंबर हैं-8500722 , 1301703, 0832581, 0503281, 0301085, 2605741, 0826885, ,0816849, 0402218 और 1105385. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

यूपीएससी सीएपीएफ 2023 रिजर्व लिस्ट (UPSC CAPF 2023 Reserve List)

  1. नमन सिंह

  2. प्रखर जोशी

  3. शोभित पांडे

  4. रितिक ब्रैगटा

  5. मनीष कुमार

  6. कापसे ज्ञानेश्वर अविनाश

  7. रवि शंकर

  8. एस शाहेल त्रिपाठी

  9. रविंदर सिंह राणा

  10. अमित कुमार

  11. पूजा कौरव 

  12. उत्कर्ष सिंह

  13. राहुल चौहान

  14. धीरज सिंह मदनावत

  15. हर्ष सिंह भदौरिया

  16. घाडगे शुभम संजय

  17. किनेकर अक्षय दिवाकरराव

  18. राहुल आर

  19. अक्षत जायसवाल

  20. शैलेश यादव

  21. प्रिंस कुमार सिंह

  22. दीपक प्रसाद 

  23. अभिनंदन सिंह यादव

  24. वीरेंद्र सिंह यादव

  25. ताते नीलेश रामचन्द्र

  26. बसवराज जावली

  27. वसंत उत्तम

  28. आशीष कुमार वर्मा

  29. रशीद नसीम

  30. राजेश यादव

  31. ऋषभ कुमार

  32. हर्ष यादव

  33. विभोर सिंह

  34. संतोष कुमार

  35. अश्विन ओहल्याण

  36. भूपेन्द्र चिलवाल

  37. नवीन कुमार

  38. यश नंदन सिंह

  39. प्रशांत पांडे 

  40. ज्योतिर्मय

  41. सजन

  42. विष्णु के उमर पांडे

  43. आदर्श पाठक

  44. मनीष कुमार मीना

  45. विपुल सत्तावन

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा
Topics mentioned in this article