UPSC CAPF 2023 इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 1189 कैंडिडेट्स के लिए इस दिन से साक्षात्कार शुरू

UPSC CAPF AC 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएपीएफ परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा में सफल 1189 उम्मीदवारों के इंटरव्यू में भाग लेने के लिए ई समन जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CAPF 2023 इंटरव्यू शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

UPSC CAPF AC 2023 Interview Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएपीएफ परीक्षा 2023 (CAPF Exam 2023) यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (ACs) का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2023 इंटरव्यू 13 मई से शुरू किया जाएगा, जो 14 जून 2024 तक चलेगा. आयोग ने यूपीएससी सीएपीएफ इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए 1189 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. 

UPSC CDS 2 Final Result 2023: बिना कोचिंग के हिमाचल के रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में किया टॉप, लक्ष्य साधने के लिए यहां से ली प्रेरणा

यूपीएससी 1189 उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने के लिए जल्द ही ई समन जारी करेगा. जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे अपना ई समन लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

यूपीएससी नोटिफिकेशन के अनुसार, '' इन 1189 उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सूचित किए गए पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) की तारीख और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा.''

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

Advertisement

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2023 का आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 322 सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है. इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) शामिल हैं. बीएसएफ में 86, सीआरपीएफ में 55, सीआईएसएफ में 91, आईटीबीपी में 60 और एसएसबी में 30 पद भरे जाएंगे. 

यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2023 इंटरव्यू शेड्यूल ऐसे चेक करें | How to download UPSC CAPF AC 2023 interview schedule

  • सीएपीएफ एसी 2023 इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आयोग की 

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2023 इंटरव्यू शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही यूपीएसीस सीएपीएफ इंटरव्यू शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब शेड्यूल जांचें और डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Sambhal ASI Survey Big Update: अब संभल में मिला प्राचीन कुआं, देखें 10 बड़ी Update
Topics mentioned in this article