UPSC Bharti 2023: सरकारी नौकरी की है तलाश तो यूपीएससी की इस बंपर भर्ती के लिए अप्लाई करें, 1200 पदों पर आवेदन की लास्कट डेट आज

UPSC CMS 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है. यूपीएससी सीएमएस भर्ती के जरिए 1200 से अधिक पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UPSC Bharti 2023: सरकारी नौकरी की है तलाश तो यूपीएससी की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन करें
नई दिल्ली:

UPSC Bharti 2023: यूपीएससी की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2023 या CMS 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को आज, 9 मई को बंद कर देगा. जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं या फिर यूपीएससी की नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.nic.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए आज शाम 6.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन का आयोजन 16 जुलाई को किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों में 1200 से अधिक मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती की जाएगी. 

UPSC Bharti 2023: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

उम्मीदवार को अंतिम एमबीबीएस के लिखित और प्रैक्टिकल भागों में उत्तीर्ण होना चाहिए. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

RBI Bharti 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 291 पदों पर निकाली भर्ती, डिग्री वाले इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई 

Advertisement

UPSC CMS 2023: सिलेक्शन प्रोसेस

यूपीएससी सीएमएस भर्ती के लिए मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती की जाएगी. मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. यूपीएससी सीएमएस 2023 परीक्षा के दो फेज होंगे. पहला फेज लिखित परीक्षा का जबकि दूसरा फेज पर्सनैलिटी टेस्ट का होगा. 

Advertisement

लिखित परीक्षा- यूपीएससी की लिखित परीक्षा 500 अंकों के लिए होगा. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 250 अंकों के लिए होगा. प्रत्येक पेपर को खत्म करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. 

Advertisement

पर्सनैलिटी टेस्ट-यूपीएससी का पर्सनैलिटी टेस्ट 100 अंकों के लिए होगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही इसमें भाग ले सकेंगे.

Advertisement

UPSC IES और ISS परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, आज शाम 6 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म
 

UPSC CMS 2023: आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीएमएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 

Sarkari Naukri 2023: BTSC, बिहार भर्ती 2023- 51 डेयरी फिल्ड ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

यूपीएससी सीएमएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन | How to apply for UPSC CMS 2023 

1.सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर ‘OTR for examinations of UPSC and online application' पर जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

3.भाग 1 पंजीकरण फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज अपलोड करें.

4.परीक्षा केंद्र का चयन करें और फॉर्म जमा करें.

5.फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया में गूंजा Modi-Modi, प्रवासी भारतीयों को PM Modi ने किया संबोधित
Topics mentioned in this article