UPSC Bharti 2023: लेटेस्ट अपडेट के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आयोग ने असिस्टेंट कंट्रोलर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2023 है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 73 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
UPSC Bharti 2023: रिक्तियों का विवरण
फोरमैन (एरोनॉटिकल): 1 पद
फोरमैन (केमिकल): 4 पद
फोरमैन कंप्यूटर (आईटी): 2 पद
फोरमैन (इलेक्ट्रिकल): 1 पद
फोरमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स): 1 पद
फोरमैन (धातुकर्म): 2 पद
फोरमैन (टेक्सटाइल): 2 पद
डिपटी डायरेक्टर: 12 पद
असिस्टेंट केंट्रोलर: 47 पद
लेबर ऑफिसर: 1 पद
यूपीएससी भर्ती के लिए कितना शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
UPSC ने इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल किया जारी, जानें परीक्षा और इंटरव्यू की तारीख
शैक्षणिक योग्यता क्या हो
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ एक साल का अनुभव होना बेहद जरूरी है.
आयु सीमा
डिप्टी डायरेक्टर के पद पर उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल, माइनस के असिस्टेंट कंट्रोलर के 35 साल, लेबर ऑफिसर पद के लिए 33 साल और शेष पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.
आवेदन की अंतिम तिथि
यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 मार्च 2023 को रात 11.59 बजे तक भरे जा सकते हैं.
13 फरवरी को अमेरिका ने बगदाद के रिहायशी इलाकों में बरसाया बम, जिसमें गई सैकड़ों की जान
UPSC Bharti 2023: ऐसे करें आवेदन
1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर 'Recruitment section' पर जाएं और और 'ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA)' पर क्लिक करें.
3.नए पेज पर वांछित पद के लिए आवेदन करें और आवेदन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें.
4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पूछे गए फॉर्म को जमा करें.
5.भविष्य के संदर्भ के लिए यूपीएससी भर्ती 2023 आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.