UPSC 2023: भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, डायरेक्ट इस Link से अप्लाई करें

UPSC 2023: इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आईएफएस प्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 फरवरी 2023 तक भरे जा सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से आईएफएस अधिकारी के कुल 150 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC 2023: भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

UPSC 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ भारतीय वन सेवा भर्ती का भी डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी आईएपएस प्रीलिम्स एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के साथ नोटिस उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आईएफएस प्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 फरवरी 2023 तक भरे जा सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से आईएफएस अधिकारी के कुल 150 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 

UPSC 2023: नोटिफिकेशन यहां देखें

UPSC IFS 2023: इस लिंक से अप्लाई करें

योग्यता जानिए 

आईएफएस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एनिमल हसबैंडरी एंड वेटेरिनरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिक्स और जूलॉजी  में बैचलर डिग्री होनी चाहिए या फिर एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

NEET PG 2023 एडिट विंडो आज हो जाएगी बंद, फटाफट आवेदन में कर लें सुधार 

Advertisement

उम्र कितनी हो

एक उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए, अर्थात उसका जन्म 2 अगस्त, 1991 से पहले और 1 अगस्त, 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

Advertisement

UPSC IFS 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 1 फरवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 21 फरवरी 2023 तक 

एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की तिथिः 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक

परीक्षा की तारीखः 28 मई 2023 को  

Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40 हजार रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी

Advertisement

UPSC IFS 2023: ऐसे करें आवेदन

1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2. अब पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें.

3. क्रेडेंशियल्स के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करें.

4. सभी प्रासंगिक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें.

5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

7. आवेदन पत्र जमा करें, पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking