UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती का नोटिफिकेशन, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स की भर्ती होने जा रही है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती का नोटिफिकेशन
नई दिल्ली:

UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स की भर्ती होने जा रही है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/ महिला) पदों पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से 1 जनवरी 2024 और 4 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. SBI CBO Vacancies 2023: एसबीआई बंपर वैकेंसी, 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें फुल डिटेल्स

UPPSC Recruitment 2023: पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के जरिए स्टाफ नर्स के कुल 27 पद भरे जाएंगे. जिसमें 2 पद स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) और 25 पद स्टाफ नर्स (महिला) के लिए है. 

UPPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा साइंस विषयों के साथ पास हो. 12वीं परीक्षा बोर्ड से की हो. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

Railway Recruitment 2023: उत्तर पूर्वी रेलवे ने निकाली नई भर्ती, 1000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल

UPPSC Recruitment 2023: उम्र सीमा

यूपीपीएससी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

UPPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 65 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग में भर्ती, इंटेलिजेंस ऑफिसर के 995 पदों के लिए आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहां 

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 203 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for UPPSC Staff Nurse Unani posts 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर स्टाफ नर्स यूनानी आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद सबसे पहले खुद को पंजीकृत करें.

  • पंजीकरण के दौरान जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आवेदन फॉर्म भरें. 

  • अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines
Topics mentioned in this article