UPPSC Exam Calendar 2024: यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी, रीव्यू ऑफिसर की परीक्षा 11 फरवरी को, पूरी डिटेल यहां

UPPSC Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. यूपी के भर्ती परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार यह कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPPSC Exam कैलेंडर 2024 जारी
नई दिल्ली:

UPPSC Exam Calendar 2024: उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं. कई नौकरियों की परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं और कईयों की बाकी हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. यूपीपीएससी ने यह कैलेंडर इस साल होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in  से यूपीपीएससी परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. UPPSC Exam Calendar 2024 Direct link

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

यूपीपीएससी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीपीएससी रीव्यू ऑफिसर/असिस्टेंट रीव्यू ऑफिसर प्रीलिमिनरी परीक्षा 2023 अगले महीने की 11 तारीख यानी 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट/सीनियर सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा 2024 का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा. वहीं स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष) / महिला) (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन 22 मार्च को आयोजित की जाएगी. असिस्टेंट टाउन प्लानर प्रीलिमिनरी 2023 पद के लिए परीक्षा 7 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी.

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

सिस्टम एनालिस्ट भर्ती

यूपीपीएससी ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर सिस्टम एनालिस्ट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यूपीपीएससी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर उम्र 30 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक को 03 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा.

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 (How to download the exam calendar 2024) 
  • यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर परीक्षा कैलेंडर 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • परीक्षा कैलेंडर स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • परीक्षा कैलेंडर जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article