Competitive Exams 2021: देश में होने वाली हैं ये प्रतियोगी परीक्षाएं, यहां देखें तारीखें

आने वाले समय में देश में होने वाली है SSC, JEE, SBI, UPSC समेत कई विभागों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं. यहां पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत में शिक्षा की व्यापक प्रतिस्पर्धा है. बढ़ते पाठ्यक्रमों और प्रशिक्षण के क्षेत्र के साथ, प्रतियोगी परीक्षाएं भी बढ़ रही है. ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन सरकारी नौकरी हासिल करने से पहले हर किसी को प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है. ऐसे में हम आपके लिए उन  प्रतियोगी परीक्षाओ की तारीखें  लेकर आए हैं जो आने वाले समय में भारत में आयोजित होने वाली है.

बता दें, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी तैयारी की जरूरत होती है. ऐसे में जब छात्रों को परीक्षा की तारीख के बारे में पता चल जाता है तो वह अपनी तैयारी रणनीति के साथ कर सकते हैं.

नीचे 12वीं पास, स्नातक स्तर, कानून, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, और कला क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए तारीखों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है:

1- JEE एडवांस्ड 2021: 3 जुलाई, 2021

2- COMEDK UGET 2021: 20 जून, 2021

3- NDA 2021: 18 अप्रैल और 5 सितंबर, 2021

4- CLAT 2021: 13 जून, 2021

5-AILET 2021: 20 जून, 2021

6- NEET 2021: 27 जून, 2021

7- AIIMS MBBS 2021: 17 मई, 2021, 24 मई, 2021 तक

8- JIPMER MBBS 2021: मई 2021

9- CAT 2021: घोषित किया जाना है

10- UPSC CSE 2021: 27 जून, 2021

11- SSC CGL 2021: 29 मई, 2021, 7 जून, 2021 तक

12- SSC CHSL 2021: 12 अप्रैल, 2021 से 27 अप्रैल, 2021 तक

13- SBI Clerk 2021: 7 मार्च, 2021

नोट- किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप पात्रता के सभी मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं. वहीं यदि किसी कारण इन परीक्षाओं की तारीख में बदलाव होता है तो हम इसे अपडेट करते रहेंगे.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: Bokaro का एक ऐसा गांव जो किसी सरकारी रिकॉर्ड में नहीं है
Topics mentioned in this article