UP Vidhan Sabha Recruitment 2020: एडिटर, रिसर्च एडिटर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के लिए 7 जनवरी को या उससे पहले इच्छुक उम्मीदवार uplegisassembly.gov.in या uplegisassemblyrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UP Vidhan Sabha Recruitment: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, एडमिन, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट, इंडेक्सर और सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष और महिला) के 87 पदों के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.  ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के लिए 7 जनवरी को या उससे पहले इच्छुक उम्मीदवार uplegisassembly.gov.in या uplegisassemblyrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 इन पदों पर निकली भर्ती

Editor - 1 पद

Counter Report -4 पद

Scrutiny officer - 13 पद

Additional Private Secretary - 2 पद

Assistant Review Officer - 53 पद

Admin - 1 पद

Research & Reference Assistant - 1 पद

Indexer- 1 पद

Security Assistant (Male) - 10 पद

Security Assistant (Female) - 1 पद

योग्यता

संपादक- संपादकीय कार्य / अनुवाद कार्य / सटीक लेखन में 5 साल के अनुभव के साथ साहित्य या सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


क्या है आवेदन फीस

जनरल - Rs. 950 रुपये

OBC - Rs. 950 रुपये

SC/ST - Rs. 850 रुपये

EWS - Rs. 950 रुपये


उम्र  सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Modi Cabinet ने One Nation, One Election पर लगाई मुहर, कितना व्यावहारिक फैसला?