यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने निकाली भर्ती, टीचर, अलाइड स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के कई पद

U.P. SAINIK SCHOOL: उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने अध्यापकों, अलाइड स्टाफ, प्रसासनिक संवर्ग के पदों पर सेवा संथानांतरण,  आमेलन पुनर्नियुक्ति के माध्यम से नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

U.P. SAINIK SCHOOL: उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. यूपी सैनिक स्कूल गोरखपुर ने अध्यापकों, अलाइड स्टाफ, प्रसासनिक संवर्ग के पदों पर सेवा संथानांतरण,  आमेलन पुनर्नियुक्ति के माध्यम से नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.  

Govt Jobs: राजस्थान में बंपर भर्ती का ऐलान, वित्त मंत्री दिया कुमारी की घोषणा, पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां

यूपी सैनिक स्कूल की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जुलाई 2024 तक अपने आवेदन ईमेल upsainikschoolgkp@gmail.com द्वारा भेज सकते हैं. उम्मीदवार नियुक्ति का विस्तृत विवरण एवं आवेदन फॉर्म का प्रारूप वेबसाइट www.upsainikschool.org पर उपलब्ध है.

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

U.P. SAINIK SCHOOL: रिक्तियों का विवरण

टीचिंग स्टाफ 

अंग्रेजी शिक्षक एससी - 01 
गणित शिक्षक एससी - 01 
हिंदी शिक्षक ओबीसी-01 
सामाजिक विज्ञान शिक्षक एससी - 01 
विज्ञान शिक्षक एससी - 01
संस्कृत शिक्षक-01

IDBI बैंक ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक अप्लाई करें

अलाइड स्टाफ

शिल्प और कार्यशाला प्रशिक्षक यूआर - 01
संगीत प्रशिक्षक यूआर - 01
बैंड प्रशिक्षक यूआर - 01
लाइब्रेरियन यूआर - 01
लैब सहायक-01

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?