UP Police Constable Exam 2024: यूपी में कांस्टेबल भर्ती के लिए हो रही परीक्षा, जूते-मोजे खुलवाकर, राखी उतरवाकर हो रही चेकिंग

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली है. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के जूते-मोजे खुलवाकर चेकिंग हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Police Constable Exam 2024: यूपी में कांस्टेबल भर्ती के लिए हो रही परीक्षा
नई दिल्ली:

UP Police Constable Exam 2024 Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. आज परीक्षा का पहला दिन है और प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर कड़े इंतेजाम किए हैं. पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हो चुकी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा कुछ ही देर में यानी दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों की जबरदस्त चेकिंग हो रही है. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के जूते-चप्पल उतरवाकर चेकिंग की जा रही है. यही नहीं लड़के-लड़कियों के हाथों में बंधे कलावे और राखी भी काट दी गई है. उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र के भीतर एंट्री दी जा रही है. पहले दिन की परीक्षा में करीब 9 लाख 60 हजार उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.  

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पद पर निकाली भर्ती, सैलरी होगी 85, 920 रुपये

एआई से डमी कैंडिडेट्स की पहचान

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए एआई की मदद ली जा रही है. उम्मीदवारों की फोटो को एआई से क्रास चेक किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले सभी उम्मीदवारों का केवाईसी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ उम्मीदवारों के आधार कार्ड को भी चेक किया जा रहा है. 

Advertisement

RRB Paramedical Jobs 2024: रेलवे ने पैरा-मेडिकल के 1376 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं से लेकर डिग्री-डिप्लोमा भी कर सकते हैं अप्लाई

Advertisement

स्टेट कंट्रोल रूम से निगरानी 

पिछली बार पेपर लीक के चलते योगी सरकार को यह परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी. इसलिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर मैजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी द्वारा पेपर पहुंचाया जा रहा है. 

Advertisement

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 

Advertisement

31 अगस्त तक चलेगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों के लिए हो रही है. परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. पहले दिन की परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं.

Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!
Topics mentioned in this article