UP Lekhpal Syllabus 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से लेखपाल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था और लेखपाल पद (Revenue Accountant Job In UP) के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी लेखपाल 2022 के लिए आवेदन किया था वो अब इस परीक्षा की तैयारी में लग गए हैं. हालांकि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का सिलेबस (UP Lekhpal Syllabus In Hindi) क्या है, कई उम्मीदवारों को इसकी जानकारी नहीं है. जिसके कारण वो अच्छे से लेखपाल परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप भी ये परीक्षा देने वाले हैं, तो नीचे बताए गए यूपी लेखपाल सिलेबस (UP Lekhpal Syllabus 2022) को अच्छे से पढ़ लें. इसी सिलेबस में से सवाल परीक्षा के दौरान पूछे जाने हैं.
ये भी पढ़ें- Constable Bharti 2022: कांस्टेबल के कुल 583 पदों पर निकली है वैकेंसी, 25 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
UP lekhpal Vacancy 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी-
परीक्षा का नाम- यूपीएसएसएससी लेखपाल परीक्षा 2022
कुल रिक्ति- 8085
नौकरी का प्रकार- राज्य सरकार की नौकरी
नौकरी स्थान- उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन
परीक्षा मोड- ऑफलाइन (लिखित परीक्षा)
आधिकारिक साइट- upsssc.gov.in
यूपी लेखपाल पाठ्यक्रम (UP Lekhpal Syllabus 2022)
UP PET 2022 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार UPSSSC लेखपाल 2022 की परीक्षा में बैठ सकते हैं. ये एक ही लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी. जो कि कुल 100 अंकों की होगी. उम्मदीवारों को 100 सवालों के जवाब देने होंगे. परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट की होगी. गलत उत्तर के लिए 1/4 अकं काट लिए जाएंगे. UPSSSC लेखपाल के पेपर में चार सेक्शन होंगे जो कि
हिंदी (साधारण हिंदी)
गणित
सामान्य ज्ञान
ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज
UP Lekhpal Syllabus In Hindi -
1.UP Lekhpal Hindi Syllabus
अलंकार, समास, पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे, वाक्य संशोधन, सन्धियां, लिंग, वचन, शब्दावली, शब्दों का उपयोग इत्यादि.
2.UP Lekhpal Mathematics Syllabus (यूपी लेखपाल गणित पाठ्यक्रम)
अंकगणित और सांख्यिकी: संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ हानि, सांख्यिकी, बार चार्ट, पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, माध्यिका और मोड.
बीजगणित: एलसीएम और एचसीएफ, एलसीएम और एचसीएफ के बीच संबंध, द्विघात समीकरण, कारक, क्षेत्र प्रमेय.
ज्यामिति: त्रिभुज और पाइथागोरस प्रमेय, आयत, वर्ग, समलंब, समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल, वृत्त का क्षेत्रफल.
3.यूपी लेखपाल सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम (UP Lekhpal General Knowledge Syllabus)
सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स, भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र, भारतीय इतिहास, विश्व भूगोल
4.यूपी लेखपाल ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज पाठ्यक्रम (UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Syllabus)
ग्रामीण प्रशासन, राजस्व प्रशासन, ग्रामीण विकास के लिए योजना, भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति और विशेषताएं, ग्रामीण संस्थागत प्रणाली- धार्मिक और सहयोग, ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन, ग्रामीण रोजगार के स्रोत, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा योजनाएं.
यूपी लेखपाल भर्ती 2022 (UP Lekhpal Bharti 2022) की तैयारी में लगे लोग ऊपर बताए गए सिलेबस को अच्छे से पढ़ लें. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 8085 लेखपाल पदों के लिए पर भर्ती की जानी हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 7 जनवरी 2022 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2022
प्राथमिक पात्रता परीक्षा की संभावित तिथि: 24 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र संशोधन करने की तारीख- 4 फरवरी 2022 तक