UP Govt Jobs 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commissio) की ओर से अनुदेशक (UPSSSC Instructor Recruitment 2022) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हो रही है. यूपी में सरकारी नौकरी (UP Govt Jobs) का सपना देखने वाले युवक UPSSSC Instructor Recruitment 2022 के तहत आवेदन कर दें. यूपी अनुदेशक भर्ती 2022 (UPSSSC Instructor Jobs) के जरिए कुल 2504 पदों को भरा जाना है और ये आवेदन प्रक्रिया फरवरी महीने तक चलने वाली है. उम्मीदवारों का आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.
योग्यता
1. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो.
2. आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.
3. UP Preliminary Eligibility Test (PET 2021) को पास करना जरूरी है .
5. 21 वर्ष से 40 वर्ष तक आयु सीमा होनी चाहिए.
यूपी अनुदेशक वैकेंसी के बारे में जानकारी
कुल 2504 रिक्त पदों को भरा जाना है. जिसमें से अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1042, अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए 526 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 44 पद, OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 681 और EWS कैंडिडेट के लिए 211 पद रखें गए हैं.
ये भी पढ़ें- Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में 26 हजार से ज्यादा पदों पर निकलेंगी भर्तियां, हाथ से जाने न दें ये मौका
सैलरी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अनुदेशक पद के लिए जिन लोगों का चयन किया जाएगा. उनको हर महीने 35,400 वेतन के रूप में दिए जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाना होगा. यहां पर 18 जनवरी को आवेदन करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. जिसके जरिए आप आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 8 फरवरी, 2022
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 8 फरवरी, 2022
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि - 15 फरवरी, 2022