UP Assistant Professor Result: यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर जाकर करें चेक

UP Assistant Professor Result 2021-22:उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा के जरिए 2002 सहायक प्रोफेसर की भर्ती की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) की ओर से आयोजित की गई थी परीक्षा
नई दिल्ली:

UP Assistant Professor Result 2021-22: उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UPHESC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. UP Assistant Professor Exam 2021 देने वाले उम्मीदवार UPHESC की ऑफिशियल वेबसाइट- uphesconline.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा के जरिए 2002 सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जानी है. ये भर्ती राज्य के जाने माने कॉलेजों के विभिन्न विभागों के लिए की जा रही है.  ये परीक्षा कई सारे विषयों के लिए आयोजित हुई थी. ये विषय इस प्रकार हैं-

हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, ड्राइंग, संगीत गायन, संगीत सीता, संगीत तालिका, इतिहास, प्राचीन इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, शिक्षा, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, बी.एड, लॉ, कॉमर्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, एग्री बॉटनी, एंटोमोलॉजी, एग्री एक्सटेंशन, प्लांट पैथोलॉजी, सॉयल कंजर्वेशन, एग्री इंजीनियरिंग, और प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स एग्री एग्रोनॉमी.

इन विषयों के एग्जाम देने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों के तहत परिणाम देख सकते हैं.

1.UP Assistant Professor Exam देने वाले उम्मीदवार को uphesc2021.co.in पर जाना होगा.

2.यहां पर रिजल्ट लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक करें

3.यूपीएचईएससी सहायक प्रोफेसर परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें

इसके अलावा आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी UP Assistant Professor Result को देख सकते है- 

UP Assistant Professor Result 2021-22

Featured Video Of The Day
Mathura Banke Bihari Temple Appeals Devotees To Wear Modest Clothes While Visiting Vrindavan