संघ लोक सेवा आयोग के साथ काम करने का सुनहरा मौका, कई पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई

सिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट कमीशनर क्वालिटी इंश्योरेंस और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं. कुल 187 पदों नियुक्तियां की जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 13 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है
नई दिल्ली:

Union Public Service Commission Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने कई सारे पदों पर वैकेंसी निकालने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन पत्र मांगे हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 187 पदों नियुक्तियां की जाएंगी. सिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट कमीशनर क्वालिटी इंश्योरेंस और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर ये भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा करवा दें. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 13 जनवरी, 2022 तक चलने वाली है.

आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. यहां पर Recruitment का सेक्शन मिलेगा. जिसपर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुलेगा. जिसमें भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक मिल जाएगा. इस लिंक को खोलकर आप आवेदन पत्र को भर दें. आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को शुल्क भी जमा करना होगा. जो कि 25 रुपये का होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, महिला उम्मीदवारों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.  याद रखें कि एक बार भुगतान करने पर शुल्क राशि वापस नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UPSC NDA 2022: यूपीएससी एनडीए परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

इन दस्तावेजों की पडे़गी जरूरत

आवेदन पत्र भरते समय नीचे बताए गए दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ेगी. इसलिए आप इन दस्तावेजों को आवेदन पत्र भरने से पहले तैयार करके रखें.

फोटो

हस्ताक्षर

शिक्षा प्रमाण पत्र

जाति से जुड़ा प्रमाण पत्र

उपमंडल इंजीनियर के पद पर भी निकाली है भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग ने उपमंडल इंजीनियर के पद पर 6 भर्ती निकाली हैं. जिसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2022 की है. आवेदन करते हुए उम्मीदवारों को शुल्क भी जाम करना होगा. जो कि 25 रुपये का है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, महिला उम्मीदवारों से को शुल्क से छूट प्रदान की गई है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा