Budget 2022: बजट में मोदी सरकार ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 60 लाख नई नौकरियों का किया ऐलान

Education Budget 2022: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आने वाले समय में लाखों नौकरियां देने की बात कही है. आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. वहीं मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां (Jobs) आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Budget 2022: बजट में मोदी सरकार ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 60 लाख नई नौकरियों का किया ऐलान
Education Budget 2022: आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी
नई दिल्ली:

Education Budget 2022: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज देश का आम बजट संसद में पेश किया और कई बड़ी चीजों का ऐलान किया है. आज बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आने वाले समय में लाखों नौकरियां देने की बात कही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. वहीं मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां (Jobs) आएंगी. 

आज पेश किए गए इस बजट को बीजेपी की ओर से ट्वीट कर आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) का बजट कहा गया है. 

शुरू की जाएगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने डिजिटल यूनिवर्सिटी (Digital University) बनाने का ऐलान भी किया और कहा कि इसका निर्माण हब एवं स्पोक मॉडल के आधार पर किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के दौरान लगी पाबंदियों से औपचारिक शिक्षा को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी और इसके लिए सरकार स्कूली बच्चों को अनुपूरक शिक्षा मुहैया कराने की योजना पर काम किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Assam: बांग्लादेशी आतंकियों की खैर नहीं! लगातार छापेमारी, हथियार बरामद | Metro Nation @10