UKPSC सेनेटरी इंस्पेक्टर 2023 भर्ती परीक्षा तारीख, एग्जाम डेट के साथ जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड 

UKPSC Sanitary Inspector Exam Date 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सफाई निरीक्षक परीक्षा 2023 की तारीख जारी कर दिया है. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी बताई है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इस दिन होगी UKPSC सेनेटरी इंस्पेक्टर 2023 भर्ती परीक्षा
नई दिल्ली:

UKPSC Sanitary Inspector Exam Date 2023: यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा तारीख का उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा रविवार, 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. मुख्य लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (परीक्षा भवन) हरिद्वार में आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 65 सेनेटरी इंस्पेक्टर रिक्तियों को भरना है.

Railway Bharti 2023: भारतीय रेलवे ने PGT और  PRT शिक्षकों की निकाली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन, पूरा जानकारी यहां

आयोग ने यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर एग्जाम शेड्यूल के साथ एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख भी बताई है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 18 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को डाक द्वारा अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. 

Advertisement

यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त थी. सेनेटरी या हेल्थ सेनेटरी या हाइजिन में एक साल का डिप्लोमा करने वाले या बीएससी डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

Sarkari Naukri: इस राज्य में निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर की बंपर वैकेंसी, 3000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

यूकेपीएससी सेनेटरी इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए करें आवेदन | How to download UKPSC Sanitary Inspector 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर सेनेटरी इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें

Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud