9वीं से 12वीं क्लास को पढ़ाने का मौका, यहां निकलने वाली है टीचर्स के पदों पर भर्ती

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (STPGT) के लिए चयन परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 9 मार्च को उपलब्ध होंगे. दोनों परीक्षाएं अगरतला में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Tripura Teacher Recruitment: त्रिपुरा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने घोषणा की है कि कक्षा 9-12 के शिक्षकों के चयन के लिए भर्ती परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी और अन्य वर्गों के शिक्षकों के चयन का विवरण, जो टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट  के माध्यम से आयोजित किया जाएगा (TET) मार्च में जारी किया जाएगा.

ग्रेजुएट टीचर (STGT) के लिए चयन परीक्षा कक्षा 9 और 10 के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 175 खाली पदों को भरें जाएंगे. बोर्ड ने कहा, "अलग-अलग प्रश्न पुस्तिका प्रत्येक विकल्प के लिए तैयार की जाएगी. आंसर की और मूल्यांकन भी अलग-अलग जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों की एक सामान्य मेरिट लिस्ट STGT-2020 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी." इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 1 मार्च से उपलब्ध होंगे.

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (STPGT) के लिए चयन परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.  एडमिट कार्ड 9 मार्च को उपलब्ध होंगे. दोनों परीक्षाएं अगरतला में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होंगी.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश