राजस्थान में होगी बंपर भर्ती, हेल्थ सेक्टर में भरे जाएंगे 32,000 पद

Rajasthan Bharti 2023: राजस्थान में बंपर वैकेंसी होने वाली है. राजस्थान सरकार हेल्थ सेक्टर में लगभग 32,000 भर्तियां करेगा, जिनमें 1,765 पद चिकित्सकों के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राजस्थान में होगी बंपर भर्ती, हेल्थ सेक्टर में भरे जाएंगे 32,000 पद
नई दिल्ली:

Rajasthan Bharti 2023: राजस्थान (Rajasthan) में बंपर वैकेंसी (bumper vacancy) होने वाली है. राजस्थान सरकार हेल्थ सेक्टर (health sector) में लगभग 32,000 भर्तियां करेगा, जिनमें 1,765 पद चिकित्सकों (doctors) के हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने हेल्थ सेक्टर में 31,827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. जिनमें 1,765 चिकित्सक, 7,860 नर्सिंग ऑफिसर, 2,880 फार्मासिस्ट , 3,739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1,090 सहायक रेडियोग्राफर तथा 2,205 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 19,539 पदों को नियमित और 12,288 पदों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरा जाएगा. 

Bank of Baroda Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का मौका, सैलरी होगी लाखों में 

राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical and Health Department) तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में (Health Department and Jhalawar Medical College and Hospital) नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी. इन विभागों में रिक्त संविदा पदों (contractual posts) पर 'राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022' के तहत भर्ती की जाएगी. 

UCEED, CEED 2023 परीक्षाओं के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड,  आईआईटी बांबे करेगा जारी 

बोनस अंक मिलेंगे

उन्होंने कहा, इसके अनुसार इन विभागों में कोरोना महामारी (covid -19) के दौरान मार्च, 2020 से मार्च, 2022 तक संविदा/तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत रहे तथा वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को आने वाली भर्तियों में बोनस अंक दिए जाएंगे.  संविदा/आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 तथा तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे।

टॉप 10 ऐसे डिग्री कोर्स, जिन्हें करने के बाद लोग बोलें - हाय, क्यों कर लिया...!

Advertisement

बंपर भर्ती

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से हेल्थ सेक्टर में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित (employment opportunitie) होंगे जिससे कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को भी नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही इससे मुख्यमंत्री की 'मेडिकल हेल्थ वॉलेन्टीयर फोर्स' के गठन की बजट घोषणा का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो सकेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन