Teacher Jobs 2022: शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जो भी लोग शिक्षक की नौकरी (Teacher Vacancy 2022) की खोज में लगे हैं, वो इन पदों के लिए आवेदन कर दें. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 20 फरवरी, 2022 को खत्म हो जाएगी. आइए विस्तार से जानते हैं शिक्षक भर्ती 2022 के बारे में.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी पदों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा.
आवेदन करने की प्रक्रिया
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट http://career.halec.co.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. इस लिंक पर आवेदन का फॉर्म होगा. जिसे आप सही से भर दें. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मदीवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जो कि 250 रुपये है.
निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -
1.कन्नड़ (टीजीटी -2 और पीआरटी -3)
2.हिंदी (टीजीटी-1)
3.अंग्रेजी (टीजीटी -3 और पीआरटी -1)
4.गणित (टीजीटी-1 और पीआरटी-1)
5.विज्ञान (भौतिकी और रसायन विज्ञान) (TGT-1)
6.सामाजिक अध्ययन (पीआरटी-1)
7.भूगोल (TGT-1 )
8.कंप्यूटर विज्ञान (पीआरटी -1)
9.शारीरिक शिक्षा (पीआरटी-1 (महिला))
10.संगीत (पीआरटी-1)
11.नर्सरी - 3
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक में 50% और बी.एड में शिक्षण विषयों में 50% अंक प्राप्त होंने चाहिए. इसके अलावा टीजीटी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक न हो. साथ में ही 5 वर्ष का अनुभव भी हो.
पीआरटी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ में ही 2 वर्ष का अनुभव चाहिए. जबकि नर्सरी के लिए वो आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु सीमा 40 वर्ष तक होगी और 5 वर्ष का अनुभव होगा.