KV Delhi Recruitment 2022: पीआरटी, पीजीटी, टीजीटी सहित कई पदों पर निकली हैं वैकेंसी, परीक्षा दिए बिना होगी भर्ती

Teacher Job In Delhi: दिल्ली के जनकपुरी में स्थित केंद्रीय विद्यालय की ओर से कई सारे टीचर पदों (Teacher Jobs) पर भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Teacher Jobs In KV Delhi 2022: सीधे साक्षात्कार के आधार पर होगी भर्ती
नई दिल्ली:

Teacher Jobs In KV Delhi 2022: दिल्ली के जनकपुरी में स्थित केंद्रीय विद्यालय की ओर से कई सारे टीचर पदों (Teacher Jobs) पर भर्ती करने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी के कई सारे पदों पर भर्ती की जानी है. ये भर्ती सीधे साक्षात्कार के आधार पर होगी. जो भी लोग दिल्ली में टीचर की नौकरी (Teacher Job In Delhi) खोज रहे हैं. वो साक्षात्कार का हिस्सा जरूर बनें. साक्षात्कार 22 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं टीचर के किन पदों पर भर्ती की जानी है. उसकी जानकारी विस्तार में नीचे दी गई है.

टीचर जॉब (Teacher Job In Delhi)

1.पीजीटी
2.टीजीटी
3.पीआरटी
4.विशेष शिक्षक
5.काउंसलर
6.कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
7.योग शिक्षक
8.खेल का कोच
9.कला और शिल्प शिक्षक
10.संगीत शिक्षक
11.बैंड मास्टर
12.चिकित्सक
13.नर्स

केवी दिल्ली भर्ती 2022: पात्रता मानदंड

प्राथमिक शिक्षक: 50% अंकों के साथ न्यूनतम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष. डाइट/जेबीटी/बी.एड. हिंदी और अंग्रेजी मीडिया के माध्यम से पढ़ाने की क्षमता.

Advertisement

नर्स: मैट्रिकुलेशन - नर्सिंग में डिप्लोमा/ जनरल नर्सिंग / बीएससी (नर्सिंग)

प्रशिक्षक: कला और शिल्प / संगीत / नृत्य पेशेवर डिग्री / संबंधित विषय में डिप्लोमा.

स्पोर्ट्स कोच: लक्ष्मी बाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बी.पी.डी./डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं, वो 22 फरवरी को अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर नोटिस में बताए गए पते पर पहुंच जाएं. याद रहे की अगर आप पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं. तभी इंटरव्यू में शामिल हों.

Advertisement

इस लिंक पर जाकर आप इस भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं- Teacher Jobs In KV Delhi 2022

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki