IAS Ananya Singh ने पहली ही बार में इस तरह क्रैक की UPSC सिविल सेवा परीक्षा, तैयारी टिप्स जानकर चौंक जाएंगे

IAS Success Story: आईएएस अनन्या सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल कैडर में तैनात हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के UPSC CSE में 51वीं रैंक हासिल की थी. Ananya Singh ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई कर ली थी वो भी मात्र एक साल की तैयारी में.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IAS Success Story: अनन्या बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. उन्होंने स्नातक के अंतिम वर्ष में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

Success Story of IAS Ananya Singh: आईएएस बनने का सपना प्रत्येक वर्ष लाखों आंखें देखती हैं, लेकिन जिनके अंदर जज्बा, जूनून और त्याग होता है वही अपने सपने को साकार कर पाते हैं. मिलिए प्रयागराज की अनन्या सिंह से, जो महज 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर बन गई. केवल एक साल की तैयारी के बाद वो यूपीएससी द्वारा आयोजित देश की सबसे कठिन परीक्षा “सिविल सेवा परीक्षा” को क्रैक करने में सफल रही. आईएएस अनन्या सिंह ने 51वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल की थी. अनन्या बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. उन्होंने स्नातक के अंतिम वर्ष में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. शुरुआत में हर दिन लगभग 7-8 घंटे पढ़ाई करती थी. बाद में, उन्होंने छह घंटे का स्टडी टाइम टेबल बनाया और उसी के अनुसार तैयारी करने लगीं. आईएएस अनन्या सिंह यूपीएससी की प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा की तैयारी साथ-साथ किया करती थी.

Tina Dabi के बाद अब IAS ऑफिसर Srushti Deshmukh की मार्कशीट वायरल, सृष्टि ने प्रण लिया था पहला प्रयास ही आखिरी होगा

यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के बाद उन्होंने अपनी रणनीति साझा की थी. अनन्या ने पहले पाठ्यक्रम के अनुसार किताबें इकट्ठा कर लीं उसके बाद तैयारी की शुरुआत की. इसके साथ ही वह हैंड नोट्स भी बनाती थी. उनके अनुसार नोट्स बनाने के दो फायदे थे, एक कि वे छोटे और क्रिस्प होते थे, जिससे तैयारी और रिवीजन में बहुत मदद मिली. साथ ही नोट्स लिखते समय उत्तर याद हो जाते हैं.

Advertisement

स्लम में रहने वाली Ummul Khair ने 16 फ्रैक्चर और 8 सर्जरी के बावजूद भी क्रैक कर ली UPSC

Advertisement

सिंह बचपन से ही हमेशा टॉपर रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, प्रयागराज से पूरी की थी. आईएएस अनन्या सिंह ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 96 फीसदी अंक हासिल किए थे, जबकि 12वीं में 98.25 फीसदी अंक हासिल किए थे. अनन्या 10वीं और 12वीं दोनों में सीआईएससीई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही हैं. स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद, सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

Advertisement

रेलवे के WIFI की मदद से तैयारी करके कुली बन गया IAS, जानें उनकी UPSC CSE क्रैक करने की जर्नी

Advertisement

साल 2019 के यूपीएससी सीएसई में 51वीं रैंक हासिल करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया. सिंह का कहना है कि सिविल परीक्षा का परिणाम देखने के बाद उन्हें खुद अपनी रैंक पर विश्वास नहीं हो रहा था. उन्होंने महज 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बनने का उनका बचपन का सपना पूरा कर लिया था. आईएएस अनन्या सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल कैडर में तैनात हैं.

पिता के अंतिम संस्कार में जाने तक का नहीं था किराया, मां के साथ बेचनी पड़ी चूड़ियां, UPSC क्रैक करके बन गए IAS

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article