SBI PO Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा (SBI PO Prelims 2021 result) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है. वो भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO) की भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2056 पद भरे जाने हैं. इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा. जो कि प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार हैं. प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने होगा. मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देशभर में एसबीआई के अलग-अलग ब्रांचों में नियुक्ति की जानी है.
ऐसे चेक करें नतीजे (SBI PO Prelims 2021 Result)
1.SBI PO Prelims Result देखने के लिए सबसे पहले sbi.co.in लिंक पर जाएं.
2.इस लिंक पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट्स दिखेगा. उसपर क्लिक कर दें.
3.एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2021 रिजल्ट का लिंक यहां पर मौजूद होगा. उसपर क्लिक करें.
4.नतीजे जाने के लिए सबसे पहले लॉगिन करना होगा.
5. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जानकारी भरते ही रिजल्ट खोल जाएगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को किया गया था. ये परीक्षा कंप्यूटर मोड पर ली गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद जल्द ही मेंस एग्जाम (SBI PO Main Exam 2021) का आयोजन भी किया जाएगा. जिन छात्रों ने प्रीलिम्स परीक्षा को पास किया है. वो मेंस एग्जाम की तैयारी को शुरू कर दें. मेंस की तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.