SSC Steno Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो ग्रेड सी परीक्षा रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई, उम्मीदवारों ने की थी शिकायत

SSC Steno Grade C Exam 2024: उम्मीदवारों द्वारा एसएससी स्टेनो ग्रेड सी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में परेशानियों की शिकायत के बाद आयोग ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. उम्मीदवार अगले महीने की इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
S
नई दिल्ली:

SSC Steno Grade C Exam Registration: एसएससी स्टेनो ग्रेड सी परीक्षा रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2018 और 2019 के लिए स्टेनो ग्रेड सी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. अब तक जिन उम्मीदवारों ने ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और बिना समय गवाएं आवेदन करें. बता दें कि एसएससी स्टेनो ग्रेड सी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में उम्मीदवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, इसे लेकर काफी उम्मीदवारों ने आयोग से शिकायत की थी. इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आयोग ने अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है. इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर थी.

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग ने मोटर व्हीकल मेकेनिक पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी मिलेगी 63200 रुपये 

आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा, ''चूंकि उम्मीदवारों द्वारा आयोग को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में कुछ कठिनाइयों के बारे में सूचित किया गया है, इसलिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 करने का निर्णय लिया है. इसलिए, ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018 और 2019 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2023 होगी.''

बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने TRE-PRT अभ्यर्थियों को चेताया, कहा दस्तावेजों के हेरफेर से बचें

224 पदों पर रिक्तियां

आयोग द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी भर्ती का नोटिफिकेशन 4 सितंबर को जारी किया गया था. इस भर्ती परीक्षा का लक्ष्य वर्ष 2018 के लिए कुल 224 रिक्तियां और 2019 के लिए 160 रिक्तियां भरना है. ग्रेड सी परीक्षा दिल्ली में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

यहां होगी भर्तियां

निम्नलिखित सेवाओं में ग्रेड सी स्टेनोग्राफर के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है- 

  1. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेनोग्राफर सर्विस

  2. इंडियन फॉरेन सर्विस ब्रांच (बी) स्टेनोग्राफर

  3. आर्म्ड फोर्स हेडक्वाटर्स स्टेनोग्राफर सर्विस

  4. रेलवे बोर्ड सेक्रेटेरिएट स्टेनोग्राफर सर्विस 

  5. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया स्टेनोग्राफर सर्विस 

Indian Army Notification 2023: इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का मौका, लेफ्टिनेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment