SSC MTS Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा के नतीजे पर जारी करेगा. जारी होने के बाद एसएससी एमटीएस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. आयोग एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 के साथ ही एसएससी एमटीएस कटऑफ 2024 पीडीएफ जारी करेगा. एसएससी एमटीएस हवलदार कटऑफ 2024 सभी बलों और राज्यों के लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा.
एसएससी एमटीएस 2024 के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के रॉ स्कोर्स पर लागू सामान्यीकरण पद्धति का उपयोग करके निर्धारित की जाएगी. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी के लिए एक राज्यवार कटऑफ भी जारी किया जाएगा. हालांकि फाइनल कटऑफ सामान्यीकृत अंकों पर आधारित होगी, लेकिन यह पिछले वर्ष की कटऑफ के अनुरूप होने का अनुमान है.
एसएससी एमटीएस परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 के बीच हुई थी, जिसमें 9,583 रिक्तियां भरी गई थीं, जिसमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 6,144 पद और हवलदार के लिए 3,439 पद शामिल थे. यह परीक्षा दो सत्र में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी, जिनमें से प्रत्येक की अवधि 45 मिनट थी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न थे. वहीं दूसरे सत्र में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी थी.
Govt Jobs: इस हाईकोर्ट ने 1673 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन
एसएससी एमटीए रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How to check SSC MTS Result 2024)
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, ‘SSC MTS Result 2024' शीर्षक वाली अधिसूचना या लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको एक लॉगिन पेज पर निर्देशित किया जाएगा.
यहां संबंधित फ़ील्ड में अपना यूजरनेम आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आपका एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
यहां से रिजल्ट की जांच करने के बाद रिजल्ट के पीडीएफ प्रारूप की एक प्रति सहेजने के लिए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें.
अंत में रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी प्रिंट करके रख लें.