SSC MTS Result 2022: टियर-1 का रिजल्ट ssc.nic.in पर होगा जारी, जानें कितना होगा कट ऑफ

SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) टियर 1 की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को किया गया था. रिजल्ट जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SSC MTS Result 2022: टियर-1 का रिजल्ट ssc.nic.in पर होगा जारी
नई दिल्ली:

SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) टियर 1 की परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को किया गया था. आयोग द्वारा प्रारंभिक आंसर-की भी जारी कर दी गई है और अब उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. खबरों की मानें तो एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2022 टियर 1 (SSC MTS Result 2022 for Tier 1) जल्द ही जारी हो सकता है. रिजल्ट इसी हफ्ते आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जा सकता है. एसएससी की एमटीएस टियर 1 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग (SSC) की वेबसाइट से लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट की तिथि को लेकर आयोग की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. 

IBPS PO Recruitment 2022: पीओ की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में ये टिप्स बड़े काम के साबित होंगे

भरे जाएंगे 7301 पद

एसएससी एमटीएस के लिए 37,94,607 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उत्तर प्रदेश और बिहार में यह परीक्षा 26 जुलाई को हुई थी, जिसमें 13,28,537 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों को भरा जाएगा, जिसमें एमटीएस के 3698 और हवलदार के 3603 रिक्त पद हैं.

Advertisement

अगले चरण की परीक्षा

एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2022 टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन के अगले चरण यानी पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. पेपर-2 की परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय मिलेगा.  

Advertisement

SSC MTS Cut off: राज्य  सामान्य वर्ग की अपेक्षित कटऑफ

बिहार 84-90

उत्तर प्रदेश 78-83

झारखंड 79-83

ओडिशा 73-77

पश्चिम बंगाल 74-78

अंडमान और निकोबार 72-76

सिक्किम 75-79

कर्नाटक 68-72

केरल 78-82

लक्षद्वीप 73-77

छत्तीसगढ़ 75-79

मध्य प्रदेश 74-78

अरुणाचल प्रदेश 73-77

मणिपुर 68-72

मेघालय 68-72

मिजोरम 69-73

नागालैंड 74-78

दिल्ली 74-78

राजस्थान 72-76

उत्तराखंड 78-82

चंडीगढ़ 80-84

जम्मू कश्मीर 75-79

हिमाचल प्रदेश 73-77

पंजाब 72-76

आंध्र प्रदेश 71-75

तमिलनाडु और पुडुचेरी 73-79

तेलंगाना 70-74

गोवा 75-79

गुजरात 72-76

महाराष्ट्र 70-74

SSC MTS Result 2022: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 

2. फिर होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद SSC MTS Result 2022 लिंक और मार्क्स पर क्लिक करें. 

4.अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

5.ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

6.अब रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट लें.

दिल्ली में रावण दहन के कार्यक्रम में नजर आए एक्टर प्रभास

Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch in Patna: आखिर बिहार में पुष्पा को क्यों पड़ा झुकना? | Allu Arjun
Topics mentioned in this article