SSC MTS Recruitment 2021: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन

SSC MTS Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां पढ़ें नोटिफिकेशन

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

SSC MTS Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2021 को या उससे पहले SSC MTS भर्ती 2021 के लिए ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि,  फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख  23 मार्च, 2021 है.

आयोग 1 से 20 जुलाई, 2021 तक SSC MTS टियर -1 परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि टियर -2 परीक्षा 21 नवंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है. एसएससी एमटीएस 2021 अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) आरक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

अन्य उम्मीदवार BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड या एसबीआई शाखा में चालान जनरेट करके कैश जमा कर सकते हैं.

बता दें, एसएससी कंप्यूटर आधारित परीक्षा और डिस्क्रिप्टिव पेपर के आधार पर एमटीएस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलीजेंस और रीज़निंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर भारत का 'प्रलय'