SSC JHT Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जामिनेशन 2022 के लिए जारी किया गया है. आयोग क्वालिफायड/नॉन क्वालिफायड दोनों उम्मीदवारों के अंक 17 फरवरी, 2023 को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. यह सुविधा 17 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगी. उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके अपने अंकों की जांच कर सकते हैं.
SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें
ध्यान रहे कि अंतिम चयन के लिए केवल उन उम्मीदवारों पर विचार किया गया जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से विकल्प सह वरीयता को भरा है. अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को पदों और विभागों का आवंटन पेपर-I और पेपर-II में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उनके द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए पदों/विभागों की वरीयता के आधार पर किया गया है.
एसएससी इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 441 उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेएचटी पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया था.
SSC JHT Final Result 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 का लिंक मिलेगा.
4.लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
5.अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
6.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.