SSC JE Paper 2 Result 2025 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE) (सिविल, मेकेनिकल और इलेक्भट्र्तीरिकल) परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एसएससी जेई परीक्षा में 1701 उम्मीदवार सफल रहे हैं, जिन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में भाग लेना होगा. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेई टियर 2 परीक्षा 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग ने एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है. इस पीडीएफ में उम्मीदवार का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कैटेगरी, पोस्ट सिलेक्ट और रैंक दर्ज है. SSC JE Paper 2 Result 2025 Declared: डायरेक्ट लिंक
कैटेगरी वाइज रिजल्ट
एसएससी जेई फाइनल परीक्षा में कुल 1701 उम्मीदवार सफल रहे हैं. कैटेगरी वाइज अनारक्षित कैटेगरी के 563 उम्मीदवार, एससी कैटेगरी के 322, एसटी कैटेगरी के 165, ओबीसी कैटेगरी के 480, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 171 उम्मीदवार सफल रहे हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1701 पदों को भरा जाएगा.
पेपर 1 और पेपर 2 के लिए क्वालिफाइंग अंक
एसएससी जेई 2025 टियर 2 में दो पेपर होते हैं, दोनों पेपरों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स अलग-अलग होते हैं. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर 1, 60 अंकों के लिए होता है, उसमें क्वालिफाइंग करने के लिए 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. वहीं ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पेपर 1, 50 अंकों और पेपर 275 अंकों के लिए होता है, जिसमें पास करने के लिए 25 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. वहीं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 40 अंकों के लिए और पेपर 1 60 अंकों के लिए होता है, जिसे क्वालिफाइंग करने के लिए 20 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
सात उम्मीदवारों के अंक रोके
एसएससी जेई 2025 फाइनल आंसर-की और शॉर्टलिस्ट किए गए और गैर-शॉर्टलिस्ट किए गए दोनों उम्मीदवारों के अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. आयोग ने विभिन्न अदालती आदेशों के कारण सात उम्मीदवारों के रिजल्ट को रोक कर रखा है. इससे पहले आयोग ने 20 अगस्त को एसएससी जेई पेपर 2 का रिजल्ट घोषित किया था. बता दें कि एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2024 को किया गया था.
एसएससी जेई पेपर 2 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check SSC JE Paper 2 Result 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद एसएससी जेई पेपर 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट पीडीएफ अगले विंडो पर खुलेगा.
एसएससी जेई पेपर 2 रिजल्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा.
अब रिजल्ट की जांच करें और इसे भविष्य के लिए सहेजें.