SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

SSC GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी रिजल्ट की घोषणा की सारी तैयारी कर ली है. अपडेट है कि आयोग मई के अंतिम हफ्ते में रिजल्ट जारी कर सकता है. एसएससी जीडी 2024 में लगभग 16,185 व्यक्तियों ने भाग लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC GD Result 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत
नई दिल्ली:

SSC GD Result 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 के बीच एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. आयोग ने 30 अप्रैल 2024 को इसका आंसर-की जारी किया था और उम्मीदवारों को एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 का इंतजार है. ताजा अपडेट है कि आयोग ने एसएससी जीडी रिजल्ट की तैयारी कर ली है और मई के अंतिम सप्ताह में नतीजे संभवत: घोषित कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार एसएससी जीडी रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल पद पर कुल 26146 भर्तियां होनी हैं. ये भर्तियां बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए हैं.

NLC इंडिया ने निकाली वैकेंसी, डिप्लोमा वालों के लिए सुनहरा मौका, 239 पदों के लिए आवेदन शुरू

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक प्रतिशत और पासिंग मार्क्स की जरूरत होगी. न्यूनतम अंक प्रतिशत और पासिंग मार्क्स सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम प्रतिशत 30% प्रतिशत और पासिंग मार्क्स 36 हैं. वहीं ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम प्रतिशत 25% और पासिंग मार्क्स 30 जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम प्रतिशत 20% और पासिंग मार्क्स 24 है. एसएससी जीडी 2024 में लगभग 16,185 व्यक्तियों ने भाग लिया. 

NCERT ने निकाली भर्ती, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी शानदार, डिटेल यहां 

एसएससी जीडी रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Download SSC GD Constable Result 2024

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) के रिजल्ट पर क्लिक करें.

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 पीडीएफ पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 का पीडीएफ खुल जाएगा. 

  • अब रिजल्ट की जांच करने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, 6 दिन बाद मिली छुट्टी
Topics mentioned in this article