SSC कांस्टेबल जीडी फाइनल स्कोरकार्ड 2023 घोषित, मार्क्स 4 अक्टूबर तक साइट पर रहेंगे 

SSC GD Constable scorecard 2023: एसएससी ने सीएपीएफ, एसएसएफ में एसएससी जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स परीक्षा 2022 में राइफलमैन के लिए स्कोरकार्ड जारी किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने मार्क्स देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SSC कांस्टेबल जीडी फाइनल स्कोरकार्ड 2023 घोषित
नई दिल्ली:

SSC GD Constable scorecard 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. एसएससी ने सीएपीएफ, एसएसएफ में एसएससी जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स परीक्षा 2022 में राइफलमैन के लिए स्कोरकार्ड जारी किया है. जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने मार्क्स देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की जरूरत होगी. एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल परीक्षा में 5,117 महिला और 42,000 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था. 

SBI Recruitment 2023: एसबीआई में अपरेंटिस 6,160 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, जानें सैलरी डिटेल

एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल रिजल्ट 20 अगस्त को जारी किया गया था, जबकि मार्क्स की घोषणा अब की गई है. आधिकारिक वेबसाइट पर मार्क्स 4 अक्टूबर तक रहेंगे, जहां से उम्मीदवार इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने कहा, “उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच अपने डैशबोर्ड पर परिणाम/अंक लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण नंबर और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके चेक कर सकते हैं. यह सुविधा 20.09.2023 से 04.10.2023 तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगी.”

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान, सरकारी स्कूलों में होंगी 69,692  शिक्षकों की भर्ती

एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए सिपाही के कुल 49,590 पदों को भरा जाना है. एसएससी ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा 8 अप्रैल को की थी, जिसमें 3,70,998 उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. पीईटी/ पीएसटी के नतीजे 30 जून को जारी किए गए थे. आरपीएफ द्वारा डीवी/डीएमई और आरएमई राउंड 17 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित किया गया था. 

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 338 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई

एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download SSC GD Constable scorecard 2023

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 

  • वेब पेज पर स्कोरकार्ड लिंक खोजें और क्लिक करें.

  • फिर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

  • सबमिट करें और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • स्कोरकार्ड को पीडीएफ फाइल के रूप में सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article