SSC Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एसएससी सीजीएल टियर 2 और सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा तिथियां, लेटेस्ट अपडेट 

SSC Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर 2 और सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार एसएससी एग्जाम शेड्यूल आयोग की साइट से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SSC Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एसएससी सीजीएल टियर 2 और सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा तिथियां
नई दिल्ली:

SSC Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 2 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 2022 टियर- I परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार एसएससी एग्जाम शेड्यूल को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2022 का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च, 2023 तक किया जाना है. एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन तीन राउंड में करता है. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे लगातार राउंड में उपस्थित हो सकेंगे.

KVS Recruitment 2022: केवी भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए परीक्षा 7 फरवरी से शुरू

वहीं आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2022 का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक किया गया था. अब इस परीक्षा रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवारों को है. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट बहुत जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा.

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर, एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से कर सकेंगे चेक 

एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 1 परीक्षा 9 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि शेड्यूल मौजूदा परिस्थितियों और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है. उम्मीदवारों को आगे के अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखनी चाहिए. 

TBJEE 2023: त्रिपुरा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया tbjee.nic.in पर शुरू

Advertisement

एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, टियर 2 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में क्वांटिटेटिव एबिलिटी, स्टैटिजिक, जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) और इंग्लिश लैग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित होगी.

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आयोग ने एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2023 को 10 जनवरी को बंद कर दिया. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों की सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणितीय कौशल) और अंग्रेजी भाषा का परीक्षण किया जाएगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?
Topics mentioned in this article