SSC CPO SI 2022 का एप्लीकेशन स्टेटस sscsr.gov.in पर एक्टिव, एडमिट कार्ड अगले हफ्ते

SSC CPO SI 2022: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीपीओ एसआई 2022 के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in से अपने जमा किए गए आवेदन फॉर्म के स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
SSC CPO SI 2022 का एप्लीकेशन स्टेटस sscsr.gov.in पर एक्टिव
नई दिल्ली:

SSC CPO SI 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सर्दर्न रीजन ने अगले महीने यानी नवंबर की 9 और 11 तारीख को होने वाली होने वाली एसएससी सीपीओ एसआई परीक्षा की एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक को सक्रिय कर दिया है. एप्लीकेशन स्टेटस लिंक के जारी होने के बाद उम्मीद की जा रही है आयोग जल्द ही एसएससी सीपीओ एसआई 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड के अक्टूबर के चौथे हफ्ते में जारी होने की संभावना है. उम्मीदवार रोल नंबर / पंजीकरण आईडी दर्ज कर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट  sscsr.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. फिलहाल जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीपीओ एसआई 2022 के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in से अपने जमा किए गए आवेदन फॉर्म के स्टेटस की जांच कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए दिल्ली पुलिस में सीएपीएफ (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर (GD) और सब इंस्पेक्टर (Executive) के पद पर नियुक्ति की जाएगी.

 बता दें कि एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड (SSC CPO Admit card) और आवेदन की स्थिति (Application status) संबंधित 9 एसएससी क्षेत्रों के सभी क्षेत्रों के लिए अलग से जारी की जाएगी. एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड लिंक एसएससी एसआर, एसएससी केकेआर, एसएससी एनआर, एसएससी एनडब्ल्यूआर, एसएससी एमपीआर, एसएससी ईआर, एसएससी एनईआर और एसएससी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. 

SSC CPO Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.फिर वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध "एडमिट कार्ड" टैब पर क्लिक करें.

3.संबंधित रीजन पर क्लिक करें. इसके बाद क्षेत्रीय वेबसाइट खुल जाएगी. 

3.अब उस अधिसूचना पर क्लिक करें, जिसपर "STATUS / DOWNLOAD CALL LETTER FOR SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE AND CENTRAL ARMED POLICE FORCES EXAMINATION, 2022- CONDUCT OF Tier-1 TO BE HELD On 09/11/2022 to 11/11/2022" लिखा हो.

4. अब एक लॉगिन पेज दिखाई देगा. यहां रोल नंबर/पंजीकरण आईडी दर्ज करें.

5. अब अपनी जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें.

6. पंजीकरण के समय आपने जिस क्षेत्र का चयन किया है, उसे खोजें और क्लिक कर दें.

7.ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

8.अब इसे डाउलोड करें और आगे की प्रक्रिया के लिए संभाल कर रखें. 

UPPSC PCS Final Result 2021: यूपी पीसीएस में प्रतापगढ़ के अतुल सिंह ने किया टॉप, टॉप 10 में दो लड़कियां शामिल

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आरोपी कई साल पैरोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और एफ़आईआर

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?