SSC CHSL Result 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट, 3712 पद, ऐसे करें चेक 

SSC CHSL tier 1 Result 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ के रूप में होगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC CHSL Result 2024: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट, 3712 पद
नई दिल्ली:

SSC CHSL tier 1 Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (CHSL) परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक चली थी. जिसका आंसर-की 18 जुलाई को जारी किया था और इसपर आपत्तियां 23 जुलाई तक मांगी गई थी. ऐसे में लाखों उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2024 का इंतजार है. आयोग जल्द ही एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.gov.in से देख सकेंगे. 

UPSC NDA 2 Admit Card: 1 सितंबर को एनडीए 2 की परीक्षा, एडमिट कार्ड, एग्जाम पैटर्न के साथ जानिए सिलेबस पर लेटेस्ट अपडेट 

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ के रूप में होगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे. यदि किसी उम्मीदवार का रोल नंबर लिखा है, तो इसका मतलब है कि उसने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और वह टियर 2 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र है.

UP Police Constable 2024 Admit card: जारी होने वाला है 23 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 165 से 170 अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं दूसरी ओर, एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को टियर 1 परीक्षा पास करने के लिए 152 से 157 अंक की जरूरत होगी. बता दें कि एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के जरिए कुल 3712 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएंगी. 

BPSC टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट जारी, आंसर-की जल्द, इस तारीख तक संभव

एसएससी सीएचएलएल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें (How to Check SSC CHSL tier 1 Result 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर रिजल्ट पेज पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद सीएचएसएल लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी. 

  • अब इस पीडीएफ में उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करें. 

Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan