SSC CHSL 2020: 4000 पदों पर निकली वैकेंसी, 15 दिसबंर से पहले करें आवेदन

SSC CHSL 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. SSC CHSL 2020 टियर -1 परीक्षा 12 से 27 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

SSC CHSL 2020: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हाइयर सेकडंरी लेवल (CHSL) एग्जामिनेशन 2020 के लिए रिक्तियों की अस्थायी सूची की घोषणा की है. इस साल कुल 4726 रिक्तियां हैं, जिसमें LDC / JSA / JPA के लिए 158 रिक्तियां, PA / SA के लिए 3181 और सात के लिए रिक्तियां शामिल हैं. वर्ष 2019 में, CHSL परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या 4893 थी जबकि 2018 में यह 5789 थी.

SSC CHSL 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. SSC CHSL 2020 टियर -1 परीक्षा 12 से 27 अप्रैल, 2021 तक आयोजित की जाएगी.

SSC CHSL 2020: ऐसा होगा पे- स्केल

Lower Division Clerk (LDC)/Junior Secretariat Assistant (JSA): Pay Level-2 (Rs. 19,900-63,200).

Postal Assistant (PA)/Sorting Assistant (SA): Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100).

Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100) and Level-5(Rs. 29,200-92,300).

Data Entry Operator, Grade ‘A': Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100).

योग्यता

LDC / JSA, PA / SA, DEO (C & AG में DEO को छोड़कर) के लिए: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (C & AG) के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO ग्रेड) ए ') के लिए, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास की है.

नोट: भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत