SSC CGL Tier II Exam 2023: 26 अक्टूबर को होने वाली एसएससी सीजीएल टियर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

SSC CGL Tier II Exam 2023: जो उम्मीदवार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 19 mins
S
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier II Exam Admit Card 2023: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने टियर 1 परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2023 जारी किया है. जो उम्मीदवार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा इसी महीने होनी है. यह परीक्षा 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 

BPSC Teacher Result 2023 Live Updates: उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, 525 उम्मीदवार सफल, Direct link


परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड के साथ अपनी वैलिड आईडी प्रूफ को लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड का किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. साथ ही एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा में बैठ सकते हैं. 

Advertisement

BPSC बिहार स्कूल टीचर भर्ती का रिजल्ट आज, प्राथमिक शिक्षकों का अभी करना होगा इंतजार

इस भर्ती अभियान के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 7,500 रिक्तियों को भरना है. बता दें कि एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल को शुरू की गई थी, जो 3 मई 2023 तक चली थी. उम्मीदवारों का चयन एसएससी टियर 1, टियर 2 और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

Advertisement

एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download SSC CGL Admit Card 2023

  • एसएससी क्षेत्रीय साइटों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध टियर II के लिए एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2023 पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.

  • सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Waqf Board Controversy: वक्फ बिल को सिरे से खारिज करने की क्या है सियासत?
Topics mentioned in this article