SSC CGL रजिस्ट्रेशन विंडो दो दिन बाद हो जाएगी बंद, जल्दी से करें आवेदन 

SSC CGL Recruitment 2022: एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन विंडो दो दिन बाद बंद हो जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे एसससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SSC CGL रजिस्ट्रेशन विंडो दो दिन बाद हो जाएगी बंद, जल्दी से करें आवेदन 
नई दिल्ली:

SSC CGL Recruitment 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) एसएससी सीजीएल (SSC CGL 2022) रजिस्ट्रेशन विंडो को दो दिन बाद बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे एसससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. एसएससी द्वारा प्राप्त नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 को बंद कर दी जाएगी. हालांकि ऑनलाइन मोड में शुल्क भुगतान 9 अक्टूबर 2022 तक किया जा सकेगा. वहीं ई-चालान के माध्यम से भुगतान 10 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगा. एसएससी सीजीएल  परीक्षा (SSC CGL 2022 exam) में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

पंजाब सरकार ने नई पुलिस भर्ती का किया ऐलान, 2503 पदों पर होगी नियुक्ति

एसएससी सीजीएल (SSC CGL 2022) परीक्षा का आयोजन दो टियर में किया जाता है. पहले टियर की परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होती है. इस परीक्षा को  पास करने वाले उम्मीदवार ही एसएससी सीजीएट ली टियर-2 परीक्षा में भाग ले सकते हैं. टियर-2 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन के अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में भाग लेना होगा. इसके बाद उनकी नियुक्ति होगी.

SSC MTS Result 2022: टियर-1 का रिजल्ट ssc.nic.in पर होगा जारी, जानें कितना होगा कट ऑफ

इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों को भरा जाता है. इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 20,000 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

SSC CGL 2022 Exam: ऐसे करें आवेदन

1.एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं

2.होमपेज पर एसएससी सीजीएल 2022 लिंक पर क्लिक करें

3.अपने आवश्यक लॉगिन विवरण में कुंजी

4.सबमिट टैब पर क्लिक करें

5.आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

6.आवेदन शुल्क का भुगतान करें

7.आगे उपयोग के लिए पेज को सेव करें और डाउनलोड करें.

IBPS PO Recruitment 2022: पीओ की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में ये टिप्स बड़े काम के साबित होंगे

Advertisement

दिल्ली में रावण दहन के कार्यक्रम में नजर आए एक्टर प्रभास


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election BREAKING: Manjhi की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की List जारी, इमामगंज से दीया कुमारी उतरी
Topics mentioned in this article