SSC CGL Exam Tier 1 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 1 (Combined Graduate Level Examination Tier-1) का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से देख सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 25,071 उम्मीदवारों को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) और सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts Officer) पद के टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब इन सफल उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 3 (सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) के लिए उपस्थित होना होगा.SSC CGL Exam Tier 1 2022 रिजल्ट के लिए इस लिंक पर जाएं
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पद के लिए कुल 1149 उम्मीदवारों को टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवारों को पेपर 1 और 2 (सांख्यिकी) देना होगा. एएओ और जेएसओ के अलावा अन्य पदों के लिए टियर 2 के लिए कुल 3,60,432 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए उपस्थित होना होगा.
SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें
आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन पिछले साल दिसंबर महीने में किया था. यह परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी.
एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च तक किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर-की 22 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. वहीं योग्य और अयोग्य दोनों उम्मीदवारों के अंक 22 फरवरी से 8 मार्च तक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
SSC CGL Exam Tier 1 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर यूजरनेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
3.अब रिजल्ट देखें और इसे डाउनलोड कर लें.
4.अंत में रिजल्ट को भविष्य के लिए संभाल कर रखें.