SSC CGL Exam 2021: एसएससी सीजीएल 2021 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस लिंक पर जाकर भरें फॉर्म

SSC Combined Graduate Level Examination, 2021: आवेदन प्रक्रिया 23, दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 23, जनवरी, 2022 तक चलने वाली हैं. परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार समय रहते ही आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SSC CGL 2021 परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2022 में किया जाएगा
नई दिल्ली:

SSC Combined Graduate Level Examination, 2021: कर्मचारी चयन आयोग, सीजीएल 2021 परीक्षा  (SSC CGL 2021) की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और जो छात्र SSC CGL 2021 परीक्षा देना चाहते हैं. वो कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा करवा सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर SSC CGL 2021 परीक्षा की तारीख की जानकारी भी दी गई है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 23, दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 23, जनवरी, 2022 तक चलने वाली हैं. वहींं परीक्षा अप्रैल महीने में होगी. परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार समय रहते ही आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.

आवेदन करने की प्रक्रिया 

कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण भी करवा होगा. वहीं होम पेज पर सबसे ऊपर APPLY लिखा हुआ दिखेगा. जिसपर क्लिक कर दें. नया पेज खुलेगा जिसपर आवेदन करने का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक को खोलकर आवेदन पत्र भर दें. 

ये भी पढ़ें- MPSC Recruitment 2021: महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने 900 पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Advertisement

SSC CGL 2021 एग्जाम कब है (SSC CGL 2021 Exam Date) -

एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (Combined Graduate Level Exam) भर्ती प्रक्रिया के शेड्यूल के अनुसार SSC CGL 2021 परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2022 में किया जाएगा. जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी.

Advertisement

1.SSC CGL 2021 आवेदन पत्र भरने की तारीख- 23 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है

2.आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 जनवरी, 2022 (रात 11:30 बजे तक की है)

3.आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 25 जनवरी, 2022 (रात 11:30 बजे)

4.ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 26 जनवरी, 2022 (रात 11:30 बजे)

5.चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि - 27 जनवरी, 2022

6.आवेदन में सुधार करने की तारीख- 28 जनवरी से 1 फरवरी, 2022 

7.टियर 1 परीक्षा - अप्रैल, 2022

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब