विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद में Supervisor और Technician की भर्ती, 26 सितंबर तक करें आवेदन

सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद में Supervisor और Technician की भर्ती, 26 सितंबर तक करें आवेदन
सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद The Security Paper Mill, Hoshangabad (M.P.) ने सुपरवाइजर (Supervisor) और जूनियर टेकनीशियन (Junior Technician) के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 26 सितंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 25
क्र.सं.पदरिक्तियां
1सुपरवाइजर19 पद
[E& I Trade- 7 पद, Mechanical Trade- 5 पद, ड्राफ्ट्समैन- 1 पद, प्रोडक्शन/ लैब केमिकल ट्रेड- 6 पद]
2जूनियर टेकनीशियन6 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 10वीं/आईटीआई/इंजीनियरिंग डिप्लोमा/B.E./B.Tech/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोट, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

वेतनमान
क्र.सं.पदवेतनमान
1सुपरवाइजर12300- 25400/-
2जूनियर टेकनीशियन5200- 20200/-
 
आवेदन फीस:
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 500/- रूपए तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी 400/- रूपए डिमाण्ड ड्राफ्ट/ऑनलाइन आवेदन फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. अन्य वर्गों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

कैसे आवेदन करें:
सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद The Security Paper Mill, Hoshangabad (M.P.) में उपर्युक्त पदों पर सिक्यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद की आधिकारिक वेबसाइट www.spmhoshangabad.spmcil.com पर लॉग-इन कर 26 सितंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिक्यूरिटी पेपर मिल होशंगाबाद, सुपरवाइजर की नौकरी, टेकनीशियन की नौकरी, Security Paper Mill Hoshangabad, Supervisor Jobs, Technician Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com