SEBI Recruitment 2022: सेबी ने यंग प्रोफेशनल पदों पर निकाली हैं भर्तियां, मिलेगी अच्छी खासी वेतन

SEBI Recruitment 2022 : सेबी यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो सेब की आधिकारिक वेबसाइट, sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी, 2022 है
नई दिल्ली:

SEBI Recruitment 2022 : सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Securities And Exchange Board Of India, SEBI) की ओर से कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी की ओर से जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार सिक्योरिटीज मार्केट ऑपरेशंस (SMO), लॉ, रिसर्च और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों के लिए भर्ती की जानी हैं. इन विभागों के लिए यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम की जरूरत है. 

सेबी यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 की आवेदन प्रक्रिया

सेबी यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो सेब की आधिकारिक वेबसाइट, sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. होम पेज पर कैरियर सेक्शन दिखेगा. इस सेक्शन में अप्लीकेशन फॉर्म दिया गया होगा. इस फॉर्म को भर दें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी, 2022 है.

कौन कर सकते हैं आवेदन 

सेबी के नोटिस के अनुसार यंग प्रोफेशनल की 38 वैकेंसी निकाली गई हैं. उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी. अच्छा प्रदर्शन करने पर उम्मीदवार की नियुक्ति को अधिकतम दो बार बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में कॉलेज किए गए 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

शैक्षिक योग्यता

यंग प्रोफेशनल (लॉ) के उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ में डिग्री और एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

यंग प्रोफेशनल (रिसर्च) के लिए मैनेजमेंट या इकनॉमिक्स या स्टैटिस्टिक्स में कम से कम 60 फीसदी अंको के साथ पीजी और एक वर्ष का अनुभव.

यंग प्रोफेशनल (आइटी) के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक या एमसीए या एमएससी (आइटी) या एमटेक (कंप्यूटर साइंस/आइटी) की डिग्री और एक वर्ष का अनुभव.

भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन आपको इस लिंक पर मिल जाएगा- सेबी यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022

Featured Video Of The Day
Dr Manmohan Singh ने Assam में क्यों लिया 700 रुपए किराए पर घर, क्या थी मजबूरी? मकान मालिकन ने बताया