Bank job alert 2025 : क्या आप बैकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं और इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं? तो आपके लिए एसबीआई में अच्छा मौका है. जी हां, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) के 122 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसकी आवेदन प्रकिया आज यानी 11 सितंबर से शुरू हो गई है और 2 अक्तूबर 2025 तक चलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क क्या है...
अब SSC एग्जाम में सबको मिलेगा 'बराबर का मौका', नॉर्मलाइजेशन का आया नया फार्मूला, जानिए यहां...
वैकैंसी डिटेलसकुल भर्ती 122
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) 63 पद
मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) 34 पद
डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स -डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) 25 पद
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) - इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ MBA वित्त, पीजीडीबीए,पीजीडीबीएम, एमएमएस (वित्त), सीए, सीएफए या ICWA होना चाहिए.
मैनेजर/डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) - BE/BEET(IT,Computer,electronics,electrical etc) या MCA की डिग्री होनी अनिवार्य है.
आयु सीमावहीं, आयु सीमा की बात करें तो मैनेजर पद के लिए 28 से 35 साल , डिप्टी मैनेजर के लिए 25 से 32 साल जबकि मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के पद के लिए 25 से 35 साल है.
क्या होगी सैलरीमैनेजर पदों पर 85,920 से 1,05,280 तक हो सकती है.
डिप्टी मैनेजर पद के लिए 64,820 से 93,960 रुपये तक बेसिक पे मिलेगा.
आवेदन शुल्क इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, EWUS और OBC को 750 रुपये जबकि SC,ST और दिव्यांग के लिए निशुल्क है.
सेलेक्शन प्रोसेसएसबीआई के इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी.
अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो sbi.bank.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एसबीआई की इस वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट से ही स्वीकार किए जाएंगे.
विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़िए