SBI PO Prelims Result 2022: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) प्रीलिमनेरी परीक्षा रिजल्ट का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाएगा. भारतीय स्टेट बैंक किसी भी समय पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बैंक की तरफ से रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवार एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट (SBI PO Prelims Result) भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
CA Final, Inter 2022 Result: सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित, हर्ष चौधरी ने किया टॉप
एसबीआई पीओ प्रीलिमनेरी परीक्षा (SBI PO preliminary exam) का आयोजन 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 1673 पदों को भरा जाना है.
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मुख्य परीक्षा जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी.
Top Careers For 2023: ये हैं साल 2023 के टॉप करियर ऑप्शन, इन 20 जॉब्स की है High Demand
एसबीआई पीओ एग्जाम 2022 रिजल्ट (SBI PO Exam 2022 Result) को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. बैंक एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ चयनित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और कॉल लेटर जारी करेगा.
SBI PO Prelims Result 2022: ऐसे करें चेक
1.उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in पर जाना होगा.
2.फिर होमपेज पर कैरियर टैब और लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर जाएं.
3.अब उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
4.विवरण सबमिट करने के बाद, एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.अब उम्मीदवार अपनी रिजल्ट चेक करें.
6.इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड कर, इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.