SBI PO Mains Result 2021: एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

SBI PO Mains Result 2021: एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट जारी होने के बाद अब इंटरव्यू राउंड होगा. जिन भी उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा पास की होगी, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
SBI PO mains 2021 परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी, 2022 को किया गया था
नई दिल्ली:

SBI PO Mains Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स परीक्षा 2021 (SBI PO mains 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स परीक्षा 2021 दी थी, वो SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट जारी होने के बाद अब इंटरव्यू राउंड होगा. जिन भी उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा पास की होगी, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. आइए अब जानते ही की प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स परीक्षा 2021 के नतीजों के कैसे चेक करें.

एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट कैसे चेक करें

एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट को देखने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा. करियर सेक्शन पर नतीजे का लिंक होगा. जिसे क्लिक कर दें. इसपर क्लिक करके परिणाम सामने आ जाएंगे. आप अपना रोल नंबर इसमें देख लें. चाहें तो रिजल्ट की डाउनलोड भी कर सकते हैं.

2 जनवरी को हुई थई परीक्षा

SBI PO mains 2021 परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी, 2022 को किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के तहत 2056 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों को भरा जाएगा. वहीं SBI PO  प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 नवंबर को किया गया था. 

SBI PO इंटरव्यू राउंड कब होगा

 शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को अब इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. इंटरव्यू राउंड का आयोजन कब किया जाएगा और कहा किया जाएगा. इसकी जानकारी चयनित उम्मीदवारों को अलग से दे दी जाएगी. उम्मीदवार समय-समय पर SBI की वेबसाइट देखते रहें

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?