SBI ने निकाली बंपर वैकेंसी, क्लर्क के 13735 पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक योर एलिजिबिलिटी एंड एज 

SBI Clerk Recruitment 2024: अगर आप ग्रेजुएट हैं और क्लर्क की नौकरी तलाश रहे हैं तो आपका यह इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि देश के जाने-माने सरकारी बैंक एसबीआई ने क्लर्क के बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SBI ने निकाली बंपर वैकेंसी, क्लर्क के 13735 पदों के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. एसबीआई में बंपर भर्ती होने जा रही है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसबीआई ने क्लर्क के 13735 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 है.

SBI Clerk Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

SBI Clerk Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 17 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जनवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा: संभवतः फरवरी 2025 के महीने में
मुख्य परीक्षा: संभवतः मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 52453 पदों पर निकलेंगी भर्तियां, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

Advertisement

SBI Clerk Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.  कैंडिडेट इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री (IDD) सर्टिफिकेट रखते हैं उनके पास होने की तिथि 31 दिसंबर, 2024 को या उससे पहले होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 1.04.2024 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2.04.1996 से पहले तथा 1.04.2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित).

Advertisement

NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 30 वाले योग्य, रिटन परीक्षा से चयन

SBI Clerk Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा होगा. परीक्षा के दो चरण होंगे- एक प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा. उम्मीदवारों को चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा भी देनी होगी. प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा होगी.

Advertisement

SBI Clerk Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं एसी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gateway Of India पर समुद्र में टकराई दो Boat, आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा जिसमें मारे गए 13 लोग