SBI CBO Result 2022: एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर का रिजल्ट घोषित, 4 दिसंबर को हुई थी परीक्षा 

SBI CBO Result 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग और इंटरव्यू में भाग लेना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SBI CBO Result 2022: एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

SBI CBO Result 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई सीबीओ परीक्षा दी है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई सीबीओ मेरिट लिस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में जारी की गई है, जिसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं होगी. SBI CBO परीक्षा 4 दिसंबर, 2022 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1422 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 1400 नियमित और 22 बैकलॉग रिक्तियां हैं.

JEE Main 2023: छात्रों ने की शिकायत 31 जनवरी का एडमिट कार्ड नहीं निकला, जेईई मेन परीक्षा का 6th Day 

एसबीआई सीबीओ रिजल्ट स्क्रीनिंग टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे. फिर स्क्रीनिंग कमेटी यह जांच करेगी कि क्या उम्मीदवार अनुभव के आवश्यक पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं या नहीं. स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तय किए गए आवश्यक अनुभव को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इंटर के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

IGNOU Recruitment 2023: इग्नू ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई 

Advertisement

एसबीआई सीबीओ इंटरव्यू

इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग और इंटरव्यू में भाग लेना होगा. इंटरव्यू 500 अंकों के लिए होगा. इंटरव्यू में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल चयन के लिए विचार किया गया. न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक का निर्णय बैंक द्वारा किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के सामान्यीकरण के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Advertisement

UPSC Prelims 2023 Registration: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी से शुरू, ऐसे करें आवेदन

Advertisement

SBI CBO result 2022: ऐसे करें चेक

1.SBI के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं.

2.होमपेज पर, “सर्कल आधारित अधिकारियों की भर्ती” के तहत एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

4.SBI CBO परिणाम मेरिट सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

5.डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.


 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत Bollywood के कई कलाकारों को मिले धमकी भरे इमेल में क्या लिखा है? | Rajpal Yadav
Topics mentioned in this article