SBI CBO Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ओर से भर्ती नोटिस जारी किया गया है. जिसके अनुसार सर्किल बेस्ड ऑफिसर (SBI CBO Recruitment) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बैंकिंग जॉब (Banking Job) की खोज में लगे उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक 1226 रिक्तियों पर भर्तियां की जानी हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं. वो भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा करवा दें. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 दिसंबर से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर है.
कैसे करें आवेदन (How to Register)
सर्किल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती (SBI CBO Recruitmen) के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in जाएं. यहां पर भर्ती से जुड़ा नोटिस मिलेगा. जिसे खोलकर पढ़ लें. आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंजीकरण करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करें. पूछी गई जानकारी भर कर आवेदन पत्र जमा कर दें. आवेदन शुल्क का भुगतान करना न भूले. सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों से किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- SBI कस्टमर्स! ATM से कैश निकालने के लिए पड़ती है OTP की जरूरत, ये है ट्रांजैक्शन का सुरक्षित तरीका
शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification, SBI CBO Recruitment)
एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 (SBI CBO Recruitment) के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्गों, एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC), दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद पर भर्ती तीन चरणों के तहत की जाएगी. लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और साक्षात्कार को जो उम्मीदवार पास करें. उनका चयन किया जाएगा.
यहां देखें भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन- SBI CBO Recruitment 2021